भाजपा कार्यकर्ता शेरपुर किसान सम्मेलन में सीहोर जाएंगे

मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में 18 फरवरी को सीहोर जिले के शेरपुर में होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिये सैकड़ों की संख्या में जिले के कार्यकर्ता जायेंगे।
भाजपा कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह भदौरिया ने बताया कि मप्र के सीहोर जिले के शेरपुर में 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आतिथ्य में किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिये फसल बीमा जैसी कीमती सौगात दी है।
शेरपुर किसान सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप भदौरिया के नेतृत्व में 17 फरवरी को पार्टी के सांसद, विधायक, जिला पदाधिकारी, चयनित प्रतिनिधि, मण्डल व मोर्चा अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होने के लिये टे्रन, निजी वाहनों से रवाना होंगे।
कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिये सांसद अनूप मिश्रा, विधायकगण रुस्तम ङ्क्षसंह, सत्यपाल सिंह सिकरवार, मेहरबान सिंह, सूबेदार सिंह रजौधा, जिपं अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, सहकारी बैंक अध्यक्ष शिवमंगल सिंह तोमर, पूर्व विधायक गजराज सिंह, मंशीलाल, परशुराम मुदगल, वंशीलाल, संध्याराय, अजीत दीक्षित, योगेन्द्र राणा, सेवाराम गुप्ता, कमलेश सुमन, पूर्व जिलाध्यक्ष केदार सिंह यादव, नागेन्द्र तिवारी, प्यारे सिंह तोमर, योगेशपाल गुप्ता, जया चतुर्वेदी, कमलेश कुशवाह, उदयवीर सिकरवार, मुन्ना सिंह तोमर, प्रताप धाकड़, किशन गांगिल, हमीर पटेल, नीरज भदौरिया, ननि सभापति अनिल गोयल, मुकेश जाटव, मधु दण्डौतिया, गोधन तोमर, विजय जादौन, मुनब्बर अली, मण्डल अध्यक्ष महाराज ङ्क्षसंह तोमर, हरीशंकर गुप्ता, राजकिशोर शर्मा, कविन्द्र तोमर, महेन्द्र यादव, प्रेमकांत शर्मा, राकेश तोमर, जयप्रकाश पाठक, लाखन सिंह यादव, अशोक तोमर, रामगोपाल सिकरवार, नीरज शुक्ला, रामजीलाल बंसल, आनंद सिकरवार, शगुनचंद जैन, इन्द्रजीत यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित किसानों से सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।

Next Story