जाट आंदोलन का असर
पंजाब मेल रद्द, कुछ गाडिय़ों का बदला मार्ग
ग्वालियर। हरियाणा में आरक्षण को लेकर जाट समुदाय आंदोलन कर रहा है। आंदोलन कारी रेल मार्ग को अवरुद्ध कर रहे हैं। इसके चलते जहां कुछ गाडिय़ों को रद्द कर दिया गया है तो कुछ गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, वहीं कई गाडिय़ां अपने निर्धारित समय से विलम्ब से चली रहीं हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय के लोग शहरों के साथ-साथ रेलवे टे्रक पर भी धरना-प्रर्दशन कर रहे हैं। इसके चलते शुक्रवार को डाउन की पंजाब मेल रद्द कर दी गई तो अप की साढ़े आठ घण्टे विलम्ब से संचालित हो रही है। इसके अलावा जहां कई गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित किया गया है वहीं उस मार्ग से गुजरने वालीं गाडिय़ां अपने निर्धारित समय से विलम्ब से संचालित हो रही हैं। बताया गया है कि नादेड़-गंगानगर एक्सप्रेस व नादेड़-अमृतसर एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अमृतसर से ही चार घण्टे विलम्ब से संचालित की गई है। इस कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
ब्लॉक के कारण भी देरी से चली गाडिय़ां
शुक्रवार को बामौर के पास पटरी संधारण कार्य के चलते ब्लॉक लिया गया। इस कारण मार्ग अवरुद्ध रहा, जिससे गाडिय़ों की चाल प्रभावित हुई। जानकारी के अनुसार बामौर स्टेशन के पास पॉइंट नम्बर 101 पर पटरी संधारण के चलते दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे तक का ब्लॉक लिया गया था। इसके चलते रेल मार्ग एक घण्टे अवरुद्ध रहा। इस बीच संचालित होने वालीं गाडिय़ों को रोक दिया गया था।