पीडीएस की दुकान को सील्ड करने के निर्देश, विक्रेता को हटाया

जिलाधीश ने किया ककरधा, भेला, भीमलत का भ्रमण

श्योपुर। कलेक्टर पीएल सोलंकी के निरीक्षण में शुक्रवार को कई अधिकारियों पर नोटिस की गाज गिरी। जबकि एक सरकारी उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता को हटाया गया। डीएम ने आज आदिवासी अंचल के ग्राम ककरधा, भेला एवं भीमलत का भ्रमण कर कल्याणकारी योजनाओं एवं मिल रहे लाभ की समीक्षा की। इस दौरान शिकायत एवं लापरवाही सामने आने पर संबंधित क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास कराहल, ग्रामीण विस्तार अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यंात्रिकीय सेवा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम एचसी कोरकू, सरपंच रामदयाल आदिवासी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान ग्राम ककरधा में 15 बीपीएल राशनकार्ड का वितरण भी किया गया।
इस कारण थमाए नोटिस
कलेक्टर श्री सोलंकी को ग्राम ककरधा में आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चोको सुबह का नाश्ता नही मिलने की शिकायत पर उन्होने सीडीपीओ कराहल सुश्री सीमा गांजू को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग बीज वितरण की समीक्षा में ग्रामीण जन रमेश आदिवासी, राम सिंह आदिवासी, मंनसा आदिवासी अािद के द्वारा बताया गया कि उन्होंने चने एंव सरसों का बीज प्राप्त किया था। जिसकी एवज में क्षेत्र के आरएईओ द्वारा 50 रूपये किलो के हिसाब से राशि ली गई है। इस पर कलेक्टर मौके पर मौजूद उपसंचालक कृषि एसके माहौर को संबंधित आरएईओ को नोटिस जारी करने, पंचायत में पर्याप्त संख्या में हितग्राहियो के स्टीमेट नहीं बनाने पर एसडीओ आरईएस कराहल एवं इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त जारी नहीं करने पर हितग्राही भोला, सत्यनारायण, रामचरण, रामलाल आदिवासी आदि की शिकायत पर संबधित क्षेत्रीय एडीईओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर को ग्रामीणों द्वारा ककरधा में एक ही दिन राशन बंटने की शिकायत पर मौके पर मौजूद आपूर्ति अधिकारी केा तत्काल दुकान शील्ड करने एंव विक्रेता प्रदीप त्यागी को हटाने तथा दुकान का संचालन स्थानीय समिति फल फूल सहकारी समिति को देने के निर्देश दिए।

Next Story