उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ छात्रों को दी विदाई

जीडी गोयंका स्कूल में आयोजित कार्यक्रम

आगरा। जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा दस व बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए आर्शीवाद एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के लिए बच्चों को आर्शीवाद दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कक्षा दस के बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों ने माँ सरस्वती से छात्रों की परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की।

विद्यालय के प्रो वाईस चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल, निदेशिका नमिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ व उप-प्रधानाचार्य माण्डवी त्रिपाठी ने बच्चों को उनकी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए शुभकामनायें और आर्शीवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य वशिष्ठ ने बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने, समय प्रबन्धन तथा परीक्षाओं के समय होने वाले तनाव से मुक्ति के लिए कई तरह की युक्तियां भी बताईं और बच्चों के अभिवावकों को संदेश देते हुए बताया कि परीक्षाओं के समय वे विशेष रूप से बच्चों के समय प्रबन्धन के साथ-साथ उनके खान-पान का भी विशेष ध्यान रखें जिससे बच्चे परीक्षाओं के लिए अपने आप को और अच्छे ढंग से तैयार कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।


Next Story