भाजपा ने राष्ट्र द्रोहियों का पुतला फूंका

डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष सभा कर उठाई राष्ट्र द्रोहियों की गिरफ्तारी की मांग

झांसी। भारतीय जनता पार्टी महानगर के तत्वावधान में महानगर के जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी के नेतृत्व में स्थानीय कचहरी चौराहे पर बाबा डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष जेएनयू में हुई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों, देश विरोधी नारेबाजी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की व राष्ट्र विरोधी, राष्ट्रद्रोही का पुतला फूंका।


डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष भारी भीड़ नारेबाजी व आक्रोश के बीच हुई सभा की अध्यक्षता करते हुये झांसी महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने कहा कि जेएनयू की घटना राष्ट्रद्रोह की पराकाष्ठा है। राष्ट्र विरोधी शक्तियसों को अब राष्ट्रवादी मुंहतोड़ जबाव देंगे। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलग्न शक्तियों और राष्ट्र विरोध का समर्थन करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।


भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर भिलवारे ने कहा कि मोदी सरकार दलितों के हितों के प्रति जागरुक होकर लगातार फैसले ले रही और वोट बैंक की राजनीति कर रही पार्टियां भाजपा की ओर दलितों का झुकाव देखकर चिंतित हैं और उनमें भ्रम पैदा करने का कार्य कर रही हैं। पूर्व महानगर अध्यक्ष सुबोध गुबरेले ने कहा कि जनता समझदार है और राष्ट्र विरोधी शक्तियों को पहचान गई है। पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय अध्यक्ष जगदीश साहू ने उमर खालिद सहित जेएनयू में राष्ट्र विरोधी शक्तियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। रतन कुशवाहा ने अपनी जोशीली कविता के माध्यम से सभी का उत्साह बढ़ाया। राष्ट्र विरोधी क्रियाकलाप, राष्ट्र विरोधी समर्थकों के प्रति भाजपा के कार्यकर्ता बड़े गुस्से में थे व हाथ में देशद्रोह करने वाले के खिलाफ तख्तियां लिये हुये गगनभेदी नारे लगा रहे। राष्ट्र द्रोह के प्रतीक का पुतला लेकर बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा की परिक्रमा की और फिर उस पुतले को फूंक कर नारेबाजी करते हुये जतू-चप्पलों से उसकी धुनाई कर आक्रोश जताया।

पुतला दहन व सभा में संजीव तिवारी, अमित साहू, नंदकिशोर वर्मा, पवन गौतम, संजय वाल्मीकि, गोविंद दास, महेन्द्र श्रीवास, प्रदीप खटीक, जेपी वर्मा, रिंकू वर्मा, रोहित गोठनकर, संदीप अग्रवाल लाला, मन्नी सरदार, बलवीर श्रीवास, लक्ष्मी नारायण श्रीवास, संजीव पटैरया, हेमंत ठाकुर, प्रियांशु डे, विनीत खटीक, जगदीश साहू, किशोरी रायकवार, सौरभ रावत भांजे, ओमी सेठी, रजनी जैन, मृदुल श्रीवास्तव, तेज सिंह गौर एड., राकेश मिश्रा, शशांक गुरनानी, गणेश शंकर दुबे, अशोक पलया, लखन कुशवाहा, कनक शिवहरे, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मनीराम राय, प्रमोद कुशवाहा, रवि गोस्वामी, गोलू पांडे, आरपी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Next Story