दिमनी अस्पताल में दवाओं का टोटा

मरीज हो रहे परेशान, एक चिकित्सक के स्थाई रूप से रहने की मांग

श्रीलाल गोस्वामी/मुरैना/दिमनी। म.प्र. सरकार ग्रामीण स्तर के शासकीय अस्पतालों में मरीजों को लाभ दिलाने के लिए दवाओं के नाम पर रुपया पानी की तरह बहा रही है। परंतु दिमनी सिविल डिस्पेन्सरी में मरीजों को दवा नहीं मिलने से उन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ रहा है जिससे एक दर्जन ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति रोष व्याप्त।


उल्लेखनीय है कि दिमनी में शासकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र 30 सीटर मौजूद है जिसमें हमेशा से दो चिकित्सक पदस्थ रहते हैं। इस हॉस्पीटल से एक दर्जन गांव की जनता अपना इलाज कराने आती है। जिनकी दूरी एक किलोमीटर से लगाकर सात किलोमीटर तक के बीच है फिर भी मरीज इलाज कराने दिन प्रतिदिन एक सैकड़ा के करीबन आते रहते है। किंतु उन्हें दवा मिलना तो दूर चिकित्सक ही नहीं मिल पाते बताया जा रहा है कि सीएमओ मुरैना ने दिमनी चिकित्सक की ड्यूटी खडि़याहार लगा दी हैं एक चिकित्सक आयुर्वेदिक से है। इस कारण मरीज काफी परेशान रहते है। जब अस्पताल में मरीज दवा लेने जाते है। तो खाज, खुजली, के टू सीरप शीशी मिलना तो दूर गोली मिलना मुसकिल हो रहा है। समस्त ग्रामीणों ने जिलाधीश मुरैना से मांग की है कि एक डॉक्टर के स्थाई रूप से रहने के लिये आदेश करें। जिससे गरीब मरीजों को बीमारी से निजात मिल सकें। शासकीय अस्पताल में मरीज दवा लेने के लिए चांदपुर, लहर, बघपुरा, कच्चापुरा, रिठौराकापुरा, रपटकापुरा, करारी, भटारी, सिरमोर का पुरा आदि।

क्या कहते हैं अधिकारी
दिमनी में चिकित्सक की स्थाई व्यवस्था जल्दी की जाएगी परंतु मरीजों को दवा अवश्य मिलेगी।

डॉ. जी.एस. राजपूत, सीएमओ, मुरैना

Next Story