मैकुलम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

मैकुलम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मैकुलम ने अपनी आखिरी व मैच की दूसरी पारी में सोमवार को 25 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। लेकिन दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया को शिकंजा कसने से नहीं रोक सके।

क्राइस्टचर्च में आये भूकंप की पांचवीं बरसी पर कीवी खिलाड़ियों और दर्शकों के लिये यह जज्बाती मौका था। ऐसे में कप्तान मैकुलम का 101वें और आखिरी टेस्ट के साथ विदा होना उन्हें और भावविभोर कर गया ।

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम क्राइस्टचर्च में ही रहते हैं और उन्होंने याद किया कि वह भूकंप के समय वर्ष 2011 विश्वकप के लिए भारत में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वह इस खबर से काफी दुखी थे और अपनी पत्नी एलिसा तथा दोनों बच्चों की खबर लेने के लिए प्रयास कर रहे थे। अपने करियर का यहां विदाई टेस्ट खेल रहे मैकुलम ने कहा कि मैं टेस्ट को विदा कहने से पहले क्राइस्टचर्च के लोगों को कुछ यादगार देना चाहता था। इस खेल की यही खूबसूरती है।

Next Story