धोनी के खेलने को लेकर फैसला मैच से पहले: कोहली
ढाका। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि कप्तान धोनी के एशिया कप के पहले मैच में खेलने को लेकर फैसला मैच से पहले होगा। विराट कोहली ने कहा कि धोनी के खेलने को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है। अगर वो नहीं खेलते हैं तो देखना होगा कि बैटिंग ऑर्डर में पार्थिव को कहां उतारा जाए। बता दें कि धोनी चोटिल हो गए हैं और उनके कवर के लिए पार्थिव पटेल को बांग्लादेश भेजा गया है।
विराट ने कहा कि सभी विपक्षी टीमें मजबूत हैं। उन्होंने कहा, 'सभी विपक्षी टीमें मजबूत हैं। टी-20 फॉरमैट में वैसे भी वही टीम जीतती है जिसका दिन होता है। जो टीम दबाव में अच्छा खेल जाती है वो जीतती है।
पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर विराट ने कहा, 'हमारे लिए सभी विपक्षी टीम एक जैसी हैं। पाकिस्तान भी उनमें से एक है। हम फील्ड पर जाते हैं और बैट और बॉल से ही क्रिकेट खेलते हैं। लोगों में भारत पाकिस्तान मैच का बहुत क्रेज होता है लेकिन मैदान पर माहौल वैसा ही होता है जैसा कि बाकी विपक्षी टीमों के खिलाफ होता है।'