प्रोवेशन अधिकारी ने किया राजकीय बालगृह का निरीक्षण

बाल कल्याण समिति की बैठक आयोजित

ललितपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा ग्राम दैलवारा स्थित राजकीय बाल गृह (बालक) का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बच्चों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। संस्था के सभी कक्षों का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नही थी, स्वीपर को उचित साफ-सफाई के व्यवस्था के निर्देश दिये गये ताकि संस्था में मच्छरो आदि से बचा जा सके। संस्था की किचन का निरीक्षण किया गया जिसमें ऐंगिल नही लगा था तथा किचन का सामान सही ढंग से नही रखा था।

आरो के रहते हुये भी बच्चो को पानी पीने के लिए आरो रहित पानी दिया जा रहा है। पानी की समस्या को देखते हुए शीघ्र-अतिशीघ्र टिल्लू की व्यवस्था करने के निर्देश संस्था अधीक्षक को दिये गये। बाथरूम गन्दी पायी गयी जिसके समीप एक खराब अलमारी रखी थी, बाथरूम में ऐडजेस्ट ऐंगल नही लगा पाया गया जिसको लगवाने के निर्देश अधीक्षक को 03 माह पूर्व दिया गया था परन्तु अभी तक ऐडजेस्ट नही लगा। तारबोर्ड पर कटा हुआ तार पाया गया जिससे करेंट का भय है जिसे तत्काल सही करवाने के निर्देश दिये गये। साथ ही बाल कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार रजक के साथ ही सदस्य गण दिनेश गोस्वामी, अजय बरया उपस्थित थे। इस मौके पर संस्था अधीक्षक संजय कुमार सोनी, मनोवैज्ञानिक नन्दलाल सिंह, प्रभारी संरक्षण अधिकारी रूपेश शर्मा, नर्स फूला कुशवाहा, कनिष्ठ सहायक दुर्गाप्रसाद, भगवानदास, कन्छेदीलाल, मुलू, मन्नूलाल, सुनील कुमार, विनीत पाठक, मुन्ना जोजफ आदि उपस्थित पाये गये।

Next Story