नालियों में गंदा पानी बहने से नागरिक परेशान
मऊरानीपुर। मेढकी दुर्गापुर सम्पर्क मार्ग मे खेरादेश सरकार शिव मन्दिर के पास विवाह घर के सामने सार्वजनिक मार्ग पर नालियों का गन्दा पानी व कीचड आने जाने वाले राहगीर, क्षेत्रवासियों को परेशानी का सबब बना हुआ है। मंदिर पर धार्मिक आयोजनों में आ रहे श्रृद्घालु व मेढ़की से दुर्गापुर, स्यावनी खुर्द, सप्तवारा, स्यावरी, कोटरा के राहगीर घुटनों तक भरे पानियों के बीच से निकलने को विवश है। वाहनों की आवाजाही में अनेक छोटी, मोटी घटनाऐं भी हो चुकी हैं। बारात घर के ठीक सामने अनाधिकृत रूप से रोके गये नालियों के गंदे पानी से परेशान ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित पंचायत प्रशासन से नाली निर्माण व सार्वजनिक मार्ग से गंदगी हटाने, सफाई कराने की मांग की।
Next Story