पिता के साथ जा रही पुत्री से बैग लूटा

झपट्टा मारने की वजह से गिरे पिता-पुत्री


ग्वालियर। बदमाशों ने रविवार को पुलिस के धरपकड़ अभियान की पोल खोलते हुए लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने पिता के साथ जा रही बेटी से झपट्टा मारकर बैग लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार सिरोल रोड निवासी पूजा यादव उम्र 40 वर्ष अपने पिता जे.पी. यादव के साथ एक्टिवा से जा रही थी। पिता-पुत्री हजीरा थाना क्षेत्र स्थित गाडर वाली पुलिया बीमा अस्पताल के पास पहुंचे ही थे कि तभी मोटर साइकिल से दो बदमाश आए और पूजा के हाथ पर झपट्टा मारकर बैग लूट लिया। बदमाश बेग लूटकर रेसकोर्स रोड की ओर भाग गए। बैग में 800 रुपए, मोबाइल और एटीमए कार्ड रखा हुआ था। बदमाशों द्वारा झपट्टा मारने के कारण पिता-पुत्री गाड़ी से गिरकर घायल हो गए। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। यहां उल्लेखनीय है कि पुलिस ने छुट्टी के दिन रविवार को काफी समय बाद चैकिंग अभियान चलाकर अपनी मौजूदगी सड़कों पर दिखाई और इधर बदमाशों ने लूट की वारदात कर अभियान की पोल खोल दी।


लोगों के सामने की वारदात
जिस समय बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, उस समय लोग सड़क से निकल रहे थे। बताया गया है कि पांच साल पूर्व इसी रोड पर गाटर वाली पुलिया के पास गोला का मंदिर थाने में पदस्थ रहे उप निरीक्षक तंतवार की बदमाशों ने सर्विस रिवालवर भी लूट ली थी। यहां पर लम्बे समय बाद बदमाशों ने इस रोड पर अपने हाथ खोले हैं।

Next Story