प्रेरकों ने फिर खटखटाया प्रशासन का दरवाजा, जनसुनवाई में लगाई गुहार
गुना। प्रेरकों ने एक बार फिर से प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है। आज जनसुनवाई में कलेक्टर राजेश जैन से उन्होने अपनी समस्याओं के निराकरण की गुहार लगाई। गौरतलब है कि जिले में सभी केंद्रों पर प्रेरकों की तैनाती की गई है। प्रेरक इन केंद्रों पर भी पहुंच रहे हैं। लेकिन मानदेय नहीं मिलन से अब प्रेरक भी इनमें कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे। 22 माह से जिले के प्रेरकों को मानदेय नहीं मिला है। इस दौरान मानदेय उपस्थिति पत्रक पर एचएम के हो हस्ताक्षर मान्य करने, हर छह माह में नवीनीकरण न मांगने, हर माह पहली तारिख को मानदेय जारी करने प्रेरकों का 22 माह का मानदेय जारी करने की मंाग उठाई गई।
Next Story