उत्तर कोरिया का दावा कक्षा में स्थापित हुआ उपग्रह
प्योंगयोंग। उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि दो दिन पहले लांच किया गया उसका उपग्रह अपनी कक्षा में स्थापित हो गया है। हालांकि उसका कहना है कि उपग्रह सही ढंग से काम कर रहा है इसके बारे में अभी संशय है।
उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने के लिये बैलस्टिक मिसाइल तकनीक का इस्तेमाल होता है, जिसके प्रयोग से संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया को प्रतिबंधित किया हुआ है। वहीं उत्तर कोरिया का दावा है कि मिसाइल का उपयोग नेवीगेशन से जुड़े उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने के लिये किया गया है।
अमेरिका, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के सहयोगी माने जाने वाले चीन का भी यह मानना है कि उत्तर कोरिया अन्तर महाद्वीपीय मिसाइल बना रहा है। वहीं अमेरिका ने दक्षिण कोरिया को मिसाइल सुरक्षा तंत्र मुहैया कराने की बात कही है।
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस प्रयोग के बाद उत्तर कोरिया पर और ज्यादा प्रतिबंध लगाये जायेंगे। माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया 12 हजार किमी. कि दूरी तक मार करने वाली बेलस्टिक मिसाइल बना रहा है। जिसका प्रयोग आणविक हथियारों के साथ भी किया जा सकता है।