पाक क्रिकेट टीम को भारत में पूरी सुरक्षा मिलेगीः राजनाथ

नई दिल्ली। अपनी क्रिकेट टीम के लिए भारत सरकार से लिखित में सुरक्षा लेने की मांग पर अड़ी पाकिस्तान सरकार को जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत यात्रा पर हर किसी को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी। गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री श्री सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पाकिस्तान से आने वाला प्रत्येक क्रिकेट खिलाडी सुरक्षित रहेगा।

इस बीच, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई देश में चल रहे विश्व कप टी-20 में आने वाली सभी टीमों को सुरक्षा प्रदान करने की पूरी जिम्मेदारी लेता है।

इससे पहले, पाकिस्तान के गृह मंत्री निसार अली खान ने कहा था कि भारत सरकार ने उनकी टीम को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सिर्फ आश्वासन दिया था बल्कि हम उनसे लिखित में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सुरक्षा चिंताओं के कारण 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को धर्मशाला की जगह कोलकाता में करने का फैसला लिया था।

Next Story