दो बदमाश भागने में सफल, हथियार हुए बरामद
बैंक में डकैती डालने की योजना बनाते तीन पकड़े
शिवपुरी | करैरा थाना पुलिस ने बीती रात्रि करई की पहाड़ी के पास खातीबाबा मंदिर के पीछे स्थित नाले से तीन बदमाश को ग्राम करई में स्थित बैंक में डकैती डालने की योजना बनाते हुए पकड़ लिया।
जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक 315 बोर की अधिया, एक कट्टा, दो जिंदा राउण्ड, लाठी और सरिये बरामद किये हैं। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ भादवि की धारा 399, 400, 402, 25/27 आम्र्स एक्ट सहित 11/13 एमपीडीपी के एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खातीबाबा मंदिर के पीछे नाले में पांच लोग बैठकर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दविश दी। जहां से बदमाश कल्लू उर्फ शिशुपाल लोधी, सोमनाथ उर्फ मुकेश मोगिया, सलीम पुत्र चुन्ने खां को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए। वहीं नन्ने खां वहीं लालपत अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह ग्राम करई में स्थित बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे थे।