उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला सही: भाजपा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत की सरकार कुशासन और भ्रष्टाचार में लिप्त थी।
भाजपा नेता श्याम जाजू ने उत्तराखंड में लगाए गए राष्ट्रपति शासन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम शनिवार से ही इन्तजार कर रहे थे। हरीश रावत के राज्य में कुशासन, भ्रष्टाचार एवं लोकतंत्र की हत्या जैसी कई घटनाएं देखी जा रही थी। स्टिंग वीडियो के सामने आने के बाद पूरे देश ने देखा कि हरीश रावत अपनी अल्पमत सरकार को बहुमत में लाने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं। इन सबको को रोकने के लिए हमने राष्ट्रपति से मुलाकात की और उत्तराखंड को राजनीतिक संकट का समाधान निकालने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग कांग्रेस की सरकार से बेहद निराश थे। अल्पमत सरकार को भंग करना ही इससे निकले का एकमात्र रास्ता था। राष्ट्रपति शासन लगाने के साथ ही उद्देश्य पूरा हो गया है।
इसी प्रकार भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर इस तरह की खरीद-फरोख्त करके कोई बहुमत साबित करेगा तो ये प्रजातांत्रिक नहीं गिरोह की सरकार होगी। गिरोह की सरकार से बचाने और प्रजातंत्र का सम्मान करने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया गया।