पाक जेआईटी को पठानकोट मुठभेड़ स्थल तक जा सकेगी
नई दिल्ली। पठानकोट आतंकी हमले की जांच के लिए भारत पहुंची पाकिस्तानी संयुक्त जांच दल (जेआईटी) पठानकोट पहुंच गई है। इस बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पाक टीम को मुठभेड़ वाली जगह तक जाने की इजाजत दी गई है लेकिन जांच दल को क्षेत्र की वीडियोग्राफी करने की इजाजत नहीं होगी।
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय द्वारा जेआईटी टीम पर हमले की मिली जानकारी के बाद पंजाब पुलिस ने दोनों देशों के जांच दलों को पठानकोट एयरबेस एवं सीमा के आसपास आने-जाने के लिए 25 बुलेट प्रूफ एसयूवी कार मुहैया की हैं। इस बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तानी जांच दल को एनकाउंटर वाली जगह तक जाने की इजाजत दे दी है लेकिन इस दौरान जांच दल क्षेत्र की वीडियोग्राफी नहीं कर सकता।
वही पाकिस्तानी जांच दल को पठानकोट एयरबेस के आसपास पहुंच सुनिश्चित कराने की केन्द्र सरकार के आदेश के बाद एयरबेस के बाहर स्थानीय लोग सहित राजनीतिक दलों ने तीखा विरोध व्यक्त किया हैं। एयरबेस के बाहर जांच दल के पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी जांच दल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विरोध प्रदर्शन को देखते ही एयरबेस के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।