धन न देने वालों पर होगा निन्दा प्रस्ताव पारित
समाचारपत्र विक्रताओं के चुनाव संपन्न होने के बाद संगठन की पहली बैठक संपन्न
ललितुपर। समाचारपत्र विक्रताओं के चुनाव के बाद नवगठित संगठन की पहली बैठक अध्यक्ष पुुष्पेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। बैठक में सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये तथा संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। बैठक में तय किया गया कि जिन व्यक्तियों ने संगठन का धन अदा नही किया है, उनके विरूद्ध निन्दा प्रस्ताव पारित किया जायेगा।
यह निन्द प्रस्ताव सभी संबन्धितों के अलावा अधिकारियों और सभी समाचारपत्रों के पाठकों तक पहुंचाया जायेगा। संगठन के प्रचार के लिये बड़े फैलेक्स बोर्ड सार्वजनिक स्थानों पर लगायें जायेगें। बैठक में बताया गया कि एजेण्टेां ही हर सामन्य समस्या पर संगठन के सभी सदस्य एकजुट रहेगें सेवा मूल्य के रूप में प्रतिमाह दस प्रतिशत अतिरिक्त लगाये जाने पर अगली बैठक में विचार विर्मश किया जायेगा। अखबार के साथ अन्य प्रकार क ी सेवाओं के शुल्क में पचास प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी।
सभी समाचार पत्रों विक्रताओं क ो निर्देर्शित किया गया है कि वे एक सप्ताह के अन्दर अपनी फोटो और पहचान पत्र की छायाप्रति जमा करा दें, ताकि उनके नये प्लास्टिक पहचान पत्र जारी किये जा सके। इस दौरान पुष्पेन्द्र कश्यप, कमल पंथ, आकाश शर्मा, रामसिंह, अवदेश, आशीष रजक, धर्मपाल, सेठ पंत, पूर्व अध्यक्ष, दीपक साहू, मनीष जैन, राजराज पाल, अमित राव, टीटू सेन आदि उपस्थित रहे