इसी माह रखी जाएगी सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल की नींव
इसी माह रखी जाएगी सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल की नींव
ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य में प्रतिदिन लगभग 1000 मरीजों को अब अस्पताल में और भी अच्छी सुविधा मिल सकेगी। विगत माह गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित वर्षिक उत्सव के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अस्पताल में बनने वाले सुपरस्पेशलिटी अस्पताल को केन्द्र सरकार से हरी झंडी मिलने की बात कही थी।
जिसके चलते चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव एस.एस. कुमरे ने जीआरएमसी को पत्र भेज कर सुपरस्पेशलिटी की नींव रखने के लिए अप्रैल माह में कार्यक्रम की तैयारी एवं तिथि तय करके भेजने की बात कही है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण लगभग 150 करोड़ रूपए से किया जाएगा, जिसमें न्यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जरी, सहित कई विभिन्न रोगों के लिए एक ही जगह पर मरीजों को उपचार उपलब्ध होगा। जिससे मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और इस अस्पताल के खुलने से जयारोग्य अस्पताल में उपचार कराने आ रहे मरीजों को और भी बेहतर उपचार मिल सकेगा।