दीवार के मलबे में दबने से युवक की मौत, चक्काजाम

ओवरब्रिज रोड पर ट्रक की टक्कर से गिरी थी दीवार

मुरैना। मकान में ट्रक के घुसने से ढही दीवार के मलबे में दबकर जख्मी युवक की मौत हो गई। गुस्साए मृतक के परिजन ने शव को कलेक्टोरेट पर रखकर चक्काजाम कर दिया। उनके द्वारा ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की जा रही थी। जबकि पुलिस ने मकान ढहने का मामला दर्ज किया था।

जानकारी के अनुसार शहर के तुस्सीपुरा क्षेत्र में रहने वाला राजाराम पुत्र अजुद्दीप्रसाद जाटव 40 साल गुरुवार की सुबह ओव्हरब्रिज से पुल तिराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे पैदल जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए एक मकान में टक्कर मार दी। बचने के प्रयास में राजाराम ने एक दीवार की ओट ली, लेकिन ट्रक की टक्कर से दीवार ढह गई और राजाराम उसके मलबे में दब गया। मौके पर जुटी भीड़ ने उसे मलबे से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां गुरुवार की दोपहर उपचार के दौरान राजाराम की मौत हो गई। हादसे को लेकर स्टेशन रोड थाने की पुलिस ने राजाराम के मकान के ढहने से जख्मी होना लिखा। जिसे लेकर मृतक राजाराम के परिजन भड़क गए।

पीएम के बाद शव को लेकर परिजन कलेक्टोरेट पहुंचें और हंगामा करते हुए एमएस रोड पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली सहित स्टेशन रोड थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। गुस्साए परिजन द्वारा दीवार को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की जा रही थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर गुस्साए लोगों को शांत कराया। तब कहीं जाकर चक्का जाम खत्म हुआ। इस दौरान एमएस रोड पर दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं।

Next Story