रियो ओलंपिक के लिए सलमान बने गुडविल एंबेसेडर, योगेश्वर भड़के

रियो ओलंपिक के लिए सलमान बने गुडविल एंबेसेडर, योगेश्वर भड़के
X

रियो ओलंपिक के लिए सलमान बने गुडविल एंबेसेडर, योगेश्वर भड़के

नई दिल्ली| सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिए गुडविल एंबेसेडर बनाए जाने से पहलवान योगेश्वर दत्त भड़क गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पर इसके खिलाफ एक ट्वीट किया तो कुछ लोग उनसे भिड़ गए। योगेश्वर भी पीछे नहीं रहे और सबको जवाब दिए।

उन्होंने लिखा था- एंबेसेडर का क्या काम होता है कोई मुझे बता सकता है क्या? क्यों पागल बना रहे हो देश की जनता को?

इसके बाद उन्होंने लिखा- वे कङीं भी जाकर अपनी मूवी का प्रमोशन करें, इस देश में अधिकार है लेकिन ओलंपिक मूवी प्रमोशन की जगह नहीं।

दत्त ने लिखा- पीटी उषा, मिल्खा सिंह जैसे बड़े स्पोर्ट्स स्टार हैं जिन्होंने कठिन समय में देश के लिए मेहनत की। खेल के क्षेत्र में इस एंबेसेडर ने क्या किया?

Next Story