पुरुषों के साथ महिलाओं का भी योगदान जरूरी
समारोह में नवीन पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
ग्वालियर| जैन मिलन महिला मुरार का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह गुरुवार को सात नम्बर चौराह स्थित सोहनकला मैरिज गार्डन मुरार में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि वीरेन्द्र जैन एवं विशिष्ट अतिथि जैन मिलन के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र टोंग्या, शपथ अधिकारी राजेन्द्र जैन, डोली जैन उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पूर्व अध्यक्ष एम.के. जैन ने स्वागत भाषण एवं पूर्व सचिव डी.के. जैन और सरोज जैन ने वर्ष भर किए गए कार्यों का प्रतिवदेन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जैन ने कहा कि सेवा के हर कार्य में पुरुषों के साथ महिलाओं का होना भी बहुत जरूरी है। मानव सेवा के क्षेत्र में महिला और पुरुष दोनों को ही समाज के प्रति बड़ी लगन और मेहनत के साथ कार्य करना चाहिए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शरद वाकलीवाल एवं सचिव ललित जैन ने मुख्य अतिथिओं को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शपथ अधिकारी द्वारा सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन रेनू जैन ने एवं आभार ललित जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर राजीव जैन, डॉ. संजय जेन, हीतेश फड़ोत, अनिल जैन, प्रवक्ता सचिन जैन उपस्थित थे।