पश्चिम ममता, तमिलनाडु में जयललिता की फिर वापसी, असम में पहली बार खिला कमल
पश्चिम ममता, तमिलनाडु में जयललिता की फिर वापसी, असम में पहली बार खिला कमल
नई दिल्ली | असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझान के मुताबिक, बंगाल में टीएमसी, असम में बीजेपी और केरल में लेफ्ट गठबंधन आगे है। वहीं, कांग्रेस का पांचों राज्यों में सूपडा साफ हो गया है। असम में पहली बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
खबर है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में जयललिता की एक बार फिर वापसी हो गई है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी 200 से ज्यादा सीटें जीतने की ओर बढ़ रही है। इस बीच, उनके घर के बाहर जश्न की शुरुआत हो गई है। कालीघाट स्थित अपने घर पर ही वे मुकुल रॉय और डेरेक ओब्रायन के साथ मीटिंग कर रही हैं। गुरुवार दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि कहां किसकी सरकार बनेगी।
तमिलनाडु- तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी। अब तक प्राप्त रुझानों के मुताबिक AIADMK 129, DMK 96, BJP 2 और अन्य 5 सीटों पर आगे है।
पश्चिम बंगाल- पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी। TMC 217 , BJP 5 ,CPM 29, CONG 39 और अन्य 5 सीट पर आगे है ।
असम- असम की 126 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। यहां BJP 75, CONG 31, AIUDF+ 12 और अन्य 8 और सीटों पर आगे है।
केरल- केरल की 140 विधानसभा सीटों पर अब तक प्राप्त रुझानों के अनुसार LDF 81, UDF 47, BJP 1 और अन्य 11 सीट पर आगे है।
पुडुचेरी- पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। यहां कांग्रेस 7 , AIADMK 1 और अन्य 8 सीटों पर आगे चल रहे है।