जेएनपीसीटी द्वारा अप्रैल में संचालित यातायात में 35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
जेएनपीसीटी द्वारा अप्रैल में संचालित यातायात में 35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू पोर्ट कंटेनर टर्मिनल (जेएनपीसीटी) ने इस वर्ष अप्रैल माह में 1,33,195 टीईयू का संचालन किया, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 35 प्रतिशत अधिक है। यह इस टर्मिनल की शुरुआत से अब तक का सर्वाधिक यातायात संचालन है।
शिपिंग मंत्रालय के अनुसार, जेएन पोर्ट के तीन टर्मिनलों में जेएनपीसीटी भी शामिल है और इसका परिचालन बंदरगाह प्राधिकरण द्वारा किया जाता है। मासिक आधार पर तुलना करने से यह तथ्य सामने आता है कि जवाहरलाल नेहरू पोर्ट कंटेनर टर्मिनल द्वारा गत माह अप्रैल में संचालित किया गया कुल यातायात अप्रैल, 2015 की तुलना में 35 फीसदी ज्यादा रहा।
इतना ही नहीं, यह संचालन वर्ष 2015-16 के दौरान दर्ज किए गए औसत मासिक कार्गो संचालन की तुलना में भी 12 फीसदी बढ़ोतरी को दर्शाता है। इससे पिछला रिकॉर्ड अगस्त, 2015 में बना था, जब जवाहरलाल नेहरू पोर्ट कंटेनर टर्मिनल ने 1,32,155 टीईयू का संचालन किया था।