दो माह से बिना चिकित्सक चल रहा है अस्पताल

दो माह से बिना चिकित्सक चल रहा है अस्पताल
X

इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं बिजली कम्पनी के कर्मचारी

लियर। शहर में एक चिकित्सालय ऐसा भी है, जो पिछले दो माह से बिना किसी चिकित्सक के चल रहा है। इस कारण यहां इलाज कराने आने वाले मरीज परेशान हो रहे हैं। जी हां, हम यहां रोशनीघर परिसर में संचालित म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के चिकित्सालय की बात कर रहे हैं, जहां पिछले दो माह से एक भी चिकित्सक नहीं है।

जानकारी के अनुसार म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने अपने अधिकारी व कर्मचारियों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए सन् 1990-91 में रोशनीघर में एक चिकित्सालय स्थापित किया था, जहां चिकित्सक दम्पति डॉ. ए.के. शर्मा एवं डॉ. उमा शर्मा को पदस्थ किया था। इनके रहते हुए इस चिकित्सालय में बिजली कम्पनी के अधिकारी व कर्मचारियों को नि:शुल्क इलाज मिलता रहा, लेकिन करीब छह माह पूर्व यह चिकित्सक दम्पति सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद से यहां चिकित्सक नहीं है। इस पर बिजली कम्पनी के अधिकारियों ने अपनी ओर से प्रयास कर डॉ. ए.के. शर्मा का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़वा दिया, लेकिन मार्च में उनका बढ़ा हुआ कार्यकाल भी पूरा हो गया। इसके बाद से ही यहां कोई स्थाई चिकित्सक नहीं है।

हालांकि बिजली कम्पनी ने इस चिकित्सालय में एक अस्थाई चिकित्सक की व्यवस्था की है, लेकिन कर्मचारियों के अनुसार अस्थाई चिकित्सक यहां अपनी मन मर्जी से जब कभी अस्थाई रूप से ही आते हैं। इससे अधिकारी व कर्मचारियों को शहर के किसी सरकारी या निजी अस्तपाल में इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

नर्स भी नहीं है इस अस्पताल में
बिजली कम्पनी का यह चिकित्सालय प्रतिदिन सुबह 8 से दोपहर 12 और शाम को 4 से 6 बजे तक खुलता है। यहां एक ड्रेसर, एक लैब टैक्नीनिशयन, दो फार्मासिस्ट, दो भृत्य सहित एक अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत हैं, लेकिन नर्स एक भी नहीं है और चिकित्सक भी अस्थाई है। इसके अलावा यहां महिला चिकित्सक नहीं होने से महिला कर्मचारियों को इलाज कराने के लिए अन्य सरकारी या निजी अस्पताल में जाना पड़ता है।

''बिजली कम्पनी के चिकित्सालय में फिलहाल एक अस्थाई चिकित्सक की व्यवस्था कर दी गई है, जो नियमित रूप से उपस्थित भी रहते हैं। यहां एक महिला व एक पुरुष चिकित्सक की स्थाई व्यवस्था के लिए प्रक्रिया चल रही है। जल्द से जल्द यहां दो चकित्सकों की व्यवस्था कर दी जाएगी। ''

एस.के. उपाध्याय
मुख्य महाप्रबंधक, ग्वालियर क्षेत्र
म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी

Next Story