दुनिया भर में अच्छी कहानियों का पीछा करता रहूंगा: इरफान खान

दुनिया भर में अच्छी कहानियों का पीछा करता रहूंगा: इरफान खान
X

दुनिया भर में अच्छी कहानियों का पीछा करता रहूंगा: इरफान खान

मुंबई। फिल्मस्टार इरफान खान अपने संजीदा अभिनय के लिये भारत सहित दुनिया भर में जाने जाते है। इरफान खान के अभिनय का ड़का बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी चलता है। इरफान को कभी भी दमदार किरदारों की कमी नहीं रही है। हालही में उन्होंने एक बंग्लादेशी फिल्म की शुटिग पुरी की है। इसके साथ वो एक यूरोपीय फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ में भी काम कर रहे है।

इरफान का कहना है कि अच्छी कहानी मिलने पर वह हर जगह की फिल्में करने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि मैं हर जगह फिल्में करना चाहता हूं। मैं किसी एक जगह से बंधा हुआ नहीं हूं। उनका कहना है कि वह दुनियाभर में अच्छी कहानियों का पीछा करते रहेंगे।

गौरतलब है कि इरफान खान की सोशल-थ्रि‍लर ड्रामा पर बेस्ड फिल्म ‘मदारी’ 15 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म की कहानी एक ऐसे आम इंसान कि है जो दाल रोटी में उलझा हुआ है, जिसका अपना एक प्यारा परिवार है। अपनी भरपूर जिंदगी में खुश है लेकिन सिस्टम के हाथों जब उसका यह जहां छिन जाता है, तब वो अपने दम पर क्या कहर बरपाता है, इसी पर बेस्ड है इरफान खान की अगली फिल्म 'मदारी'।

Next Story