भाजपा महासचिव ने मेट्रो को कहा बैलगाड़ी, बवाल मचा तो बदला ट्वीट
भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा शनिवार को किए गए एक ट्वीट ने अपनी ही प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। लेकिन जब उनके इस ट्वीट पर बवाल मचा, तो उन्होंने इस ट्वीट को संशोधित कर मेट्रो परियोजना में हो रही देरी के लिए सरकार की बजाय अधिकारियों को जिम्मेदार बता दिया।
अपने तेवरों को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना के संबंध में एक ट्वीट करके अपनी पार्टी की ही प्रदेश सरकार सुस्त बता दिया। उन्होंने लिखा कि ‘हमने इंदौरवासियों से जल्द मेट्रो शुरू करने का वादा किया था, लेकिन राज्य सरकार की गति से लग रहा है, शहर में मेट्रो नहीं बैलगाड़ी आने वाली है।’ अपनी ही सरकार पर निशाना साधने वाले पूर्व मंत्री के इस ट्वीट से इंदौर से भोपाल तक सियासी गलियारों में बवाल मच गया। इंदौर में अगले महीने प्रदेश सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट करने जा रही है, जिसमें कई विदेशी औद्योगिक घराने भी आमंत्रित हैं। ऐसे में यह महसूस किया गया कि कैलाश विजयवर्गीय का यह ट्वीट प्रदेश सरकार की छवि को खराब कर सकता है। विजयवर्गीय को जब अपनी भूल का अहसास हुआ, तो उन्होंने फटाफट अपने ट्वीट को संशोधित कर दिया। इस बार अधिकारियों को निशाना बनाते हुए उन्होंने लिखा- ‘हमने इंदौर से जल्द मेट्रो शुरू करने का वादा किया, पर अधिकारियों के निजी स्वार्थ पूरे न होने के कारण यह योजना बैलागाड़ी की गति से चल रही है।’ सियासी हलकों में यह माना जा रहा है कि ट्वीट को संशोधित करके विजयवर्गीय ने भले ही पार्टी अनुशासन को टूटने से बचा लिया हो, लेकिन वे इस मुद्दे पर जिस तरह का असंतोष जताना चाहते थे, वो जताने में सफल रहे।