भारत ने पुएर्तो रिको को 4-1 से दी शिकस्त
X
मुंबई | भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले में पुएर्तो रिको को शानदार अंदाज में 4-1 के अंतर से हरा दिया।
अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शनिवार रात खेले गये इस मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और आक्रामक अंदाज में खेलते हुये जीत दर्ज की। पुएर्तो रिको के खिलाड़यों ने शुरुआत में भले ही एक गोल से बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद मेहमान टीम को एक भी गोल करने में सफलता नहीं मिल सकी।
एमानुएल सांचेज के गोल से पुएर्तो रिको ने 1-0 की बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद नारायण दास, सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ और जकीचंर्द सिंह ने एक-एक गोल कर स्कोर 4-1 किया और अंत में इसी अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। नारायण ने 18वें, छेत्री ने 26वें, लालपेखलुआ ने 34वें और जकीचंद ने 58वें मिनट में गोल किये।
Next Story