दो दिन में बरामद किये लाखों रूपये व हजारों लीटर शराब

पुलिस की कार्यवाही से मचा हडक़म्प

मथुरा। विधानसभा चुनावों को लेकर चल रहे चैकिंग अभियान से शराब माफियाओं में हडक़ंप मच गया है। मात्र दो दिन में हजारों लीटर शराब बरामद करने के साथ ही कई लाख रूपये भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में चैकिंग के दौरान पकड़े हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। उनके नेतृत्व में पुलिस आचार संहिता उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक हजार लीटर व रविवार को 921 लीटर शराब बरामद की। सोमवार को भी शेरगढ़ पुलिस ने पांच सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की है। गोवर्धन, मगोर्रा, कोसी, गोवर्धन व अन्य क्षेत्रों में पुलिस लगातार छापा मार कार्यवाही कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने चैकिंग के दौरान सदर क्षेत्र से बीस लाख रूपये व दो लाख 41 हजार रूपये, गोविंद नगर से 53 हजार, वृन्दावन में 93 हजार और 65 हजार रूपये, मांट के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक लाख 65 हजार, महावन क्षेत्र में 15 लाख पचास हजार व हाइवे में एक लाख 28 हजार रूपये पकड़े गये। पकड़ी गयी नगदी के मौके पर कोई कागजात नहीं मिले तो इनकम टैक्स और एडीएम वित्त एवं राजस्व रविन्द्र कुमार को सूचित कर दिया गया। ये ही टीमें कागजात देखकर इनकी जांच कर रही हैं कि कहां से पैसा आया।

सोमवार को महावन क्षेत्र के खप्परपुर में पकडे गये पन्द्रह लाख पचास हजार रूपये के बारे में बताया गया कि यह नगदी ओरियंटल बैंक से निकालकर यूनियन बैंक अवैरनी ले जाया जा रहा था लेकिन मौके पर दो युवकों के पास इसके कोई कागजात नहीं मिले। बाद में कागजात मिलने पर यह रूपया छोड़ दिया गया। हर तरफ पुलिस की गाडिय़ां चैकिंग करती नजर आ रही हैं।

Next Story