बी-फॉर्म क्या आया प्रत्याशियों के खिले चेहरे
आगरा। बसपा के सभी प्रत्याशियों के सोमवार की रात बी-फॉर्म आ गए हैं। जिसे देखकर सभी प्रत्याशियों के चेहरे खिल गए हैं। इसी के साथ कुछ प्रत्याशियों के बदलने के जो कयास लगाए जा रहे थे, उन पर भी विराम लग गया है। अब केवल घोषित प्रत्याशी ही नामांकन करेंगे।
इधर उत्तर सीट पर एक ज्वेलर्स टिकट पाने की होड़ में को लगा हुआ था, अब टिकट मिलने की अटकलों पर भी विराम लग गया। बसपा की ओर से जो घोषित प्रत्याशी थे, उन्ही के बी फॉर्म आए हैं। इन घोषित प्रत्याशियों में एत्मादपुर से डा. धर्मपाल सिंह, फतेहाबाद से पंडित उमेश सैंथिया, खेरागढ़ से भगवान सिंह कुशवाह, ग्रामीण से कालीचरन सुमन, फतेहपुरसीकरी से सूरजपास लिंह, बाह से मधुसूदन शर्मा, उत्तर से इंजी. ज्ञानेंद्र गौतम, दक्षिण से जुल्फिकार अहमद भुट्टो, छावनी से गुटियारी लाल दुबेश को प्रत्याशी बनाया गया है। सभी प्रत्याशियों के लिए नामांकन की तिथि भी पार्टी ने जारी कर दी है। आज मधुसूदन शर्मा अपना परचा दाखिल करेंगे।