तीन करोड़ से ज्यादा महिलाओं को बांटे जा चुके हैं कनेक्शन: धर्मेंद्र प्रधान
नई दिल्ली। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि गरीब परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 3 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे 3 करोड़ महिलाओं को पारंपरिक चूल्हे से उठने वाले धुएं से निजात मिली है जिससे उनके स्वास्थ्य की रक्षा की जा सकेगी। नैशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला के मौके पर भेजे गए अपने संदेश में प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों के लिए लगातार काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि मई 2016 में शुरू इस योजना के तहत तीन साल में 5 करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे प्रधान ने अपने संदेश में कहा, 'उज्ज्वला योजना का उद्देश्य पूरे भारत में स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है और इसी मकसद से महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। योजना के लागू करने का एक उद्देश्य यह भी है कि इससे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं के स्वास्थ्य की भी सुरक्षा की जा सकती है।