पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 100वीं जयंती पर राष्ट्रपति, मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 100वीं जयंती पर राष्ट्रपति, मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
X

नई दिल्ली। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 100वीं जयंती है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उनके जन्मशती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। उन्होंने लिखा है पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पूरा देश उनको याद करता है।

हम आपको बता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने ट्विट किया, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि। इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। रविवार सुबह नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी के समाधि स्थल शक्ति स्थल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। समापन समारोह शुक्रवार को इलाहाबाद में आयोजित किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर करेंगे।

Next Story