पुलवामा एनकाउंटर : सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर नूर मोहम्मद को मार गिराया
जम्मू। पुलवामा में मंगलवार तड़के हुए एनकाउंटर में सेना और सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर नूर मोहम्मद तंत्री को मार गिराया है। नूर मोहम्मद घाटी का मोस्ट वांटेंड आतंकी था और उसके साथ एक और आतंकी को मारा गया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक दस्ते ने पुलवामा के सम्बूरा इलाके में एक एक मकान को घेरा। सुरक्षाबलों को शक था कि जैश के दो आतंकवादी इस मकान में छुपे हुए हैं। इस एनकाउंटर में एक जवान के घायल होने की भी जानकारी है।
गौरतलब है कि सेना के अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि मुठभेड़ में तंत्री मारा गया जबकि दूसरे आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में कोई सूचना नहीं है। तंत्री वर्ष 2015 से पेरोल पर था। वह इस साल के शुरू में श्रीनगर हवाईअड्डे पर हुए एक आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था। दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके के रहने वाले तंत्री की मौत को आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। दक्षिण और मध्य कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद को पुनर्जीवित करने में तंत्री की बड़ी भूमिका थी।
हम आपको बता दें कि पुलिस के विशेष कार्रवाई दस्ते (एसओजी) ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर पुलवामा जिलें में सम्बोरा और अवंतीपोरा में कल देर रात साझा तलाशी अभियान शुरू किया। जब सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर रहे थे उसी समय आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में एसओजी का एक जवान घायल हो गया। जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी डॉ. एस पी वैद्य ने ट्वीट किया, 'अवंतीपुरा में कल रात से मुठभेड़ जारी है। वहां दो-तीन आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। उनकी काफिले पर हमला करने की योजना थी। अभी तक एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है।' फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।