नडाल के साथ जोड़ी बनाना चाहते हैं फेडरर
प्राग| रॉजर फेडरर ने इस वर्ष होने वाले प्रारंभिक लेवर कप टेनिस टूनार्मेंट में रफाएल नडाल के साथ डबल्स में जोड़ी बनाने की इच्छा जताई है।
फेडरर ने 22 से 24 सितंबर तक होने वाले इस नए टूर्नामेंट की घोषणा के अवसर पर यह इच्छा जताई। इसमें ब्योर्न बोर्ग की यूरोपियन टीम का जॉन मैकेनरो की रेस्ट आॅफ द वर्ल्ड टीम के बीच मुकाबला होगा।
फेडरर ने पिछले महीने आॅस्ट्रेलियन ओपन में पांच सेटों के संघर्ष के बाद नडाल को हराकर खिताब जीता था। उन्होंने कहा, मैं हमेशा से ही नडाल के साथ डबल्स में जोड़ीदार के रूप में खेलना चाहता था। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरी उनके साथ भिड़ंत हमेशा ही खास रही है। यह टूर्नामेंट रॉड लेवर के नाम पर होगा, जो कैलेंडर ग्रैंड स्लैम बनाने वाले अंतिम खिलाड़ी थे। उन्होंने 1969 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
यह टूनार्मेंट ओलिंपिक वर्ष को छोड़कर हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। इसमें 6-6 खिलाड़ियों की टीम हिस्सा लेगी। 4-4 खिलाड़ी विम्बल्डन के बाद एटीपी रैंकिंग के अनुसार चुने जाएंगे और दो-दो खिलाड़ियों का चयन कप्तान बोर्ग और मैकेनरो करेंगे।