पुलिस ने शाहगंज चौराहा पर कीं सारी हदें पार
ऑटो चालक के साथ की बर्बरता, वीडियो हुआ वायरल, जांच प्रारम्भ
आगरा| चौराहों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के नाम पर पुलिस वालों ने एक ऑटो चालक को पहले सड़क पर लिटाया और फिर उसके सीने पर बैठे, जिसके बाद डंडे से ऑटो चालक की पिटाई शुरू कर दी। चौराहे पर पुलिस के इस रूप को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर पुलिस वालों ने वहां से किनारा कर लिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद थाना शाहगंज पुलिस हरकत में आ गई। थानाध्यक्ष शाहगंज ने कहा है कि जानकारी की जा रही है, कि मामला है क्या।
थाना शाहगंज से चंद कदमों की दूरी पर सीडीओ कॉलोनी तिराहे से सिकंदरा बोदला जाने के लिए ऑटो खड़े होते हैं। दोपहर करीब एक बजे यहां रमेश नाम का ऑटो चालक सवारियां भर रहा था।
उसी समय दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। पुलिसवालों ने ऑटो चालक से तिराहे से सवारियां भरने के एवज में पैसों की मांग की। इस वायरल वीडियो में ऑटो चालक द्वारा कहा जा रहा है कि 50 रुपये वापस तो दो। इसके बाद पुलिस वालों ने ऑटो चालक को डंडों से मारना शुरू कर दिया।
जब इस मामले में थानाध्यक्ष शाहगंज से बात की, तो उन्होंने बताया कि यह तिराहा उनके थाने के पास ही है, लेकिन थाने का सारा फोर्स चुनाव ड्यूटी में व्यस्त है। इस तिराहे पर पुलिस थाने का कोई पुलिसकर्मी शायद तैनात नहीं है। उन्होंने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसके अनुसार पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, कि पुलिसवाला आखिर कौन था। उन्होंने बताया कि यदि घटना में कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।