पुलिस ने ईमानदारी का परिचय देते हुए लौटाये गहने
मथुरा। थाना रिफाइनरी पुलिस ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क हादसे मे घायल दंपति के करीब ढाई लाख रूपये के गहने लौटा दिए। पीडि़त ने इस कार्य के लिए पुलिस की प्रशंसा की है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद आगरा के सिकंदरा निवासी मनीष पुत्र लोकेद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक में टैम्पो ने टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची रिफाइनरी पुलिस ने उन्हे उपचार को स्वर्ण जयंती अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां से उपचार के बाद वह आगरा चले गये। इस दौरान पुलिस को एक बैग मिला, जिसमें 4 सोने की चूड़ी, पायल आदि करीब ढाई लाख रुपए के गहने थे।
लिस ने उसे थाने में रखवा दिया। देर शाम मनीष ने थाने पहुंच कर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही, जब उससे पूछा कि उसके बैग मे क्या था तो उसके द्वारा बताया सामान बैग में होने पर रिफाइनरी थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह यादव ने उसके बैग को तीन गवाहों की मौजूदगी मे लौटा दिया।
इसे देख मनीष व उसके साथ आए लोगों ने रिफाइनरी पुलिस की प्रशंसा की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि करीब ढाई लाख के गहने से भरा बैग मिलने के बाद उसे लौटा दिया गया है।