उत्तर प्रदेश JEE B.Ed 2017 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी
X
UP JEE B.Ed 2017 -बताया जा रहा है की बैचलर ऑफ एजुकेशन 2017 के लिए उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन फॉर्म निकल गए हैं। ये फॉर्म ऑनलाइन जारी हुए हैं। आवेदन करने के इक्छुक अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें। ऑनलाइन फार्म जमा करने और फीस सब्मिट करने की अंतिम तिथ 31 मार्च होगी।
आवेदन फॉर्म के लिए - http://upbed.nic.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। बताया जा रहा है की इस होने वाले एंट्रेंस टेस्ट को लखनऊ यूनिवर्सिटी आयोजित करेगी। एंट्रेंस टेस्ट 3 मई को आयोजित किया जाएगा।
आवेदन फीस -
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 1,000 रुपए जमा करने होगें,समस्त अभ्यर्थियों आवेदन करने से पूर्व दी गई जानकारी को भली- भांति पढ़ें ,और आवेदन करते वक्त सही- सही जानकारी भरें, आवेदन में किसी प्रकार की कोई गलित न करें।
Next Story