उप महानिदेशक ने किया थानों का निरीक्षण

मथुरा। बुधवार को मथुरा आए आगरा परिक्षेत्र के डीआईजी महेश मिश्रा के औचक निरीक्षण में तवादला होने जाने के बाद भी मांग एक सैकड़ा सिपाहियों द्वारा आवास खाली न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब आवासों को खाली कराने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को आकस्मिक दौरे पर आए डीआईजी महेश मिश्रा सबसे पहले सरकारी क्वार्टरों को देखा, जीर्ण-शीर्ण भवनों की उन्होंने जल्द से जल्द मरम्मत कराने को कहा। साफ-सफाई पर डीआईजी संतुष्ट दिखे। हालांकि बिल्डिंग की छतों पर उग रही घास-फूंस पर उन्होंने नाराजगी जताई और इसे साफ कराने को कहा। डीआईजी उस समय हतप्रभ रह गए जब उन्हें पता चला कि करीब एक सैकड़ा सिपाहियों ने गैर जनपद स्थानान्तरित होने के बाद भी सरकारी आवासों को खाली नही किया है। इसके अलावा गणेशरा में बने सरकारी भवन व थानों के भी आवासों पर भी सिपाहियों के ताले लगे हुए हैं।

उन्होंने इन आवासों को अविलंब खाली कराने को कहा उन्होंने बताया कि अवैध रूप से रह रहे इन सभी पुलिसकर्मियों को विभाग द्वारा नोटिस दिये गये लेकिन उनका भी कोई असर नहीं हुआ। अब सारी सीमा समाप्त हो चुकी हैं। अब या तो अपनी स्वेच्छा से मकानों को खाली कर दें नहीं तो फिर बल पूर्वक मकानों को खाली कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में आदर्श मैस स्थापित हो चुकी है। साथ ही 200 से अधिक जवानों के रहने के लिए निर्माणाधीन तिमंजिला इमारत का भी उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह तीन मंजिला इमारत में करीब पांच करोड़ रूपये का खर्चा आ रहा है।

निरीक्षण में एसएसपी मोहित गुप्ता, एसपी सिटी अशोक कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक कुं. अनुपम सिंह, एसपी देहात अरूण कुमार, एसपी अपराध राजेश सोनकर, सीओ महावन सुरेंद्र कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story