पुराने एपैक्स उखाड़कर बना दी सड़क

झांसी। शहर में सड़क निर्माण कार्यों के लिए नगर निगम द्वारा लाखों रुपये के टेण्डर किए जाते हैं और इसके लिए ठेकेदारों द्वारा क्षेत्रों में टेण्डर के उपरांत कार्य शुरु कर दिया जाता है। लेकिन किए गये कार्यों में गुणवत्तापूर्ण मटैरियल नहीं होने के कारण किया गया कार्य अस्त-व्यस्त हो जाता है और इस मामले में नगर निगम के संबंधित अधिकारी व महापौर द्वारा किये गये कार्यों का निरीक्षण भी किया जाता है। कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने के बाद पूरी रिपोर्ट गुणवत्तापूर्ण होने पर भुगतान होता है। लेकिन देखा जा रहा है कि प्रेमनगर क्षेत्र नराईपुरा में सड़क के आस-पास एपेक्स निर्माण का मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जहां पर पुराने एपैक्सों को उखाड़कर उन्हीं को पुन: लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे क्षेत्रीय जनता का कहना है कि पुराने एपैक्स लगाकर सड़क फिर से जर्जर स्थिति में हो जाएगी। लेकिन इस पर ठेकेदार द्वारा कोई ध्यान नहीं देने के कारण इस मामले में नगर निगम के अधिकारी संज्ञान में लेंगे और लगाये गये एपैक्सों का निरीक्षण किया जाएगा।

Next Story