दिव्यांग व मंदबुद्धि बच्चों को वितरित की पाठ्य सामग्री
मथुरा। श्री राधाश्रय चैरिटेबल ट्रस्ट ने कल्याणं करोति द्वारा संचालित विद्यालय के मंदबुद्धि एवं दिव्यांग स्कूली छात्र-छात्राओं को पाठ्य लेखन सामिग्री वितरित की।
मुख्य अतिथि कल्याणं करोति महासचिव सुनील कुमार शर्मा एवं धर्म जागरण सभा के ब्रज प्रांत प्रमुख दिनेश लवानियां ने संयुक्त रूप से कहा कि राधाश्रय चैरिटेबल ट्रस्ट असहाय गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को समय-समय पर आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर समाज में अच्छा संदेश दे रही है।
संस्था के सचिव विकास दत्त चतुर्वेदी ने बताया कि संस्था आपसी सहयोग से करीब पांच वर्षों से जन सेवा के कार्यों में लगकर पात्री तक हर संभव सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है। संस्था गरीब, असहाय बच्चों, वृद्धों, महिलाओं एवं असमर्थ गऊशालाओं को चारा आदि एवं गरीब कन्याओं के विवाहों में भी सहायता प्रदान कर रही है।
कोषाध्यक्ष गंगाधर अरोड़ा ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील दत्त चतुर्वेदी ने की। इस अवसर पर नरेन्द्र पाठक, सुमनेश दत्त चतुर्वेदी, अमरनाथ, शीतल राजपूत, चंचल कौशिक, प्रियंका अग्रवाल, कुशल पाराशर, निविदता शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, फूलवती, नीतू, तरूण गोस्वामी, जयकुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।