दिल्ली विश्वविद्यालय की दीवारों पर लिखे राष्ट्र विरोधी नारे, शिकायत दर्ज
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय कुछ ना कुछ चीजों को लेकर विवादों में बना रहता है। अब नया विवाद सामने आया है स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स के कॉमर्स विभाग में। यहां पर दीवारों पर आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थित नारे लिखे गए है।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए मौरिस नगर थाने में एक शिकायत दी है। एबीवीपी के छात्रों का दावा है कि उन्होंने कैंपस की दीवारों पर कुछ ऐसे नारे देखे हैं, जो आतंकी संगठन आईएस के समर्थन में लिखे गए हैं।
एबीवीपी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत देने के बाद इन नारों को पेंट कर छिपाने का आरोप भी लगाया गया है। उन्होंने राष्ट्र विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इससे पहले भी जालंधर की गुरमेहर कौर पाकिस्तान से नफरत छोड़ प्यार करने वाले अपने एक साल पुराने वीडियो से सुर्खियों में आई थी।