रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक छुट्टी पर, सिर्फ गर्भवती महिलाओं के ही हो पाएंगे अल्ट्रासाउण्ड
ग्वालियर| जिला अस्पताल सहित सिविल अस्पताल में पदस्थ रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सकों के छुट्टी पर चले जाने के कारण सोमवार को अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को बिना अल्ट्रासाउण्ड के ही वापस लौटना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉ. रकेश चतुर्वेदी जहां 20 दिन की छुट्टी पर हैं वहीं जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. वी.के. खटोड सोमवार से तीन दिन की छुट्टी पर जा रहे हैं। इन दोनों चिकित्सकों के छुट्टी पर चले जाने के कारण मरीजों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. डॉ. वी.के. गुप्ता ने निजी अल्ट्रासाउण्ड पर गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउण्ड कराने की व्यवस्था तो कर दी है, लेकिन सामान्य मरीजों के अल्ट्रासउण्ड की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण अब सोमवार से तीन दिन तक अल्ट्रासउण्ड कराने पहुंचने वाले मरीजों को बिना अल्ट्रासउण्ड के ही वापस लौटना पड़ेगा।