यूआईडीएआई ने 'एमआधार' नाम का एंड्रॉयड एप किया लॉन्च
नई दिल्ली। जी हाँ, आपको बता दें कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया(यूआईडीएआई) ने बुधवार को 'एमआधार' नाम का एक एंड्रॉयड एप लॉन्च किया है। इस एप के लॉन्च होने के बाद अब आप स्मार्टफोन पर ही अपने आधार कार्ड से जुड़ी जानकारियां ले सकते हैं। इसे गूगल एप पर डाउनलोड किया जा सकता है। आधार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस एप को लेकर जानकारी दी गई।
बता दें कि इस एप को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बनाया है। इस एप में यूजर की फोटो, बेस नंबर, नाम, जन्म तिथि, लिंग और घर का पता होगा। इसके साथ ही अब आधार कार्ड को पर्स में रखने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि अपने स्मार्टफोन में अपना आधार लेकर साथ चल सकते हैं।
यह सिर्फ उन यूजर्स के लिए ही है जिनका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर है। यह एप फिलहाल बीटा वर्जन में है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें बॉयोमेट्रिक लॉकिंग फीचर दिया गया है। साथ ही लॉक करने पर यूजर ही इसे अनलॉक कर सकता है। इस ऐप में टीओटीपी (टाइम बेस्ट वन टाइम पासवर्ड) सिस्टम है जिसकी मदद से एप को और भी सुरक्षित रखा जा सकेगा।