भूस्खलन से पांच की मौत, दो वाहन मलबे में दबे
मंडी। मंडी जिले के पधर उपमंडल के ग्राम पंचायत उरला के कोटरोपी में शनिवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पहाड़ी दरकने से भीषण हादसा हुआ, जिसकी चपेट में आने से निगम की एक बस एक किलोमीटर अंदर धंस गई। बस में करीब 40 से 50 व्यक्ति सवार थे, जिनमें 12 से अधिक लोगों को बचा लिया गया। जबकि पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं।
भूस्खलन से निगम की एक अन्य बस भी चपेट में आई है, जबकि आधा दर्जन से अधिक छोटे वाहनों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इस हादसे के बाद जिला उपायुक्त दलबल सहित मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
प्रशासन ने जारी किए निर्देश
सावधान! नेशनल हाईवे 21 पर मंडी से औट के बीच में लगातार चटाने गिरती जा रही हैं। इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। अतः सभी यात्रियों से निवेदन है कि वह इस रास्ते पर यात्रा न करें।