चलन से बाहर हुए आठ लाख के पुराने नोट बरामद
चित्तौडग़ढ़। जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश के एक व्यवसायी सहित दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ लाख के एक हजार रुपये मूल्य के पुराने नोट बरामद किये हैं जो चलन से बाहर हो चुके हैं।
पुलिस उपाधीक्षक गोपीचंद मीणा बताया कि पुलिस शनिवार तडक़े मध्यप्रदेश की सीमा के समीप कल्याणपुरा में रूटीन चैकिंग कर रही थी कि नीमच की ओर से आती एक कार क्रमांक एमपी-43-बीडी-1626 को रोका जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। उन्होंने अपना नाम सुमीत वर्मा (29) निवासी मोहननगर व हेमंत खरे (22) निवासी गांधीनगर, रतलाम (म.प्र.) बताया।
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें एक थैली मिली जिसमें एक एक हजार के आठ सौ नोट मिले जिनकी कुल गिनती आठ लाख रूपये थी। दोनों को विनिर्दिष्ट नोट अधिनियम 2017 की धारा 5/7 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों में से सुमीत गारमेंट व्यवसायी है जबकि हेमंत वहां मजदूरी करता है।