रक्षाबंधन पर भाइयों ने बहनों को उपहार मे दिये शौचालय
X
रायसेन। रायसेन जिले के बेगमगंज जनपद के अंतर्गत ग्राम सुमेर, घोगरी, माला और बड़गवा सहित अनेक गांवो में रक्षाबंधन के अवसर पर भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार में शौचालय भेंट किये। ग्रामवासियों ने कहा कि बहनों की मान मर्यादा की रक्षा लिए आज के दिन शौचालय से अच्छा कोई उपहार नहीं हो सकता। बहनों ने भी भाइयों के इस उपहार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे सम्मान के लिये इससे बडा कोई तोहफा नही हो सकता। हमें अब खुले में शौच के लिए जाना नहीं पड़ेगा।
सब इंजीनियर केके जटाव ने बताया की बेगमग के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर भाइयों को प्रेरित किया जा रहा था कि वे अपनी बहनों को उपहार मे शौचलाय भेंट करें । इस पहल का असर हुआ और बहनों को उपहार में शौचालय मिला ।
Next Story