नई पीढ़ी का प्रोसेसर कभी भी बाजार में लांच कर सकता है इंटेल
नई दिल्ली। कंप्यूटर जगत की जानी मानी प्रोसेसर कम्पनी इंटेल जल्द ही अपना नया प्रोसेसर बाजार में ला सकती है, रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की कंपनी 21 अगस्त को अपनी 8 वीं पीढ़ी के कोर प्रोसेसर घोषणा कर सकती है बताया जा रहा है की कम्पनी कोर आई 9 स्कालेके-एक्स प्रोसेसर लाने की तैयारी में है, बताय जा रहा है यह नई पीढ़ी बहुत बदलाव के साथ मार्केट में आ सकती है, कम्पनी द्वारा बताया जा रहा है की अब बदलाव का समय है और इस वक्त में कम्पनी कुछ बदलाव करने की सोच में है जो 8 वीं पीढ़ी के प्रोसेसर के रूप में मिल सकता है।
हम आपको बता दें कि नई प्रोसेसर की बात करे तो कम्पनी इंटेल की कॉफी झील प्रोसेसर के नाम से पेश कर सकती है, कम्पनी द्वारा बताया जा रहा की 8 वीं पीढ़ी के प्रोसेसर भी 14 एनएम प्रक्रिया पर बनाए जाएंगे यह उपभोक्ता की उम्मीद पर खरे उतर सकते है,कम्पनी के नये प्रोसेसर से लगता है कम्पनी इसको मुख्यतः लैपटॉप के लिये बाजार में ला सकती है।
अब यह देखने के लिए दिलचस्प होगा कि इंटेल अपने नये प्रोसेसर को क्या क्या खूबियों के साथ अपने उपभोक्ताओ को देगा, बताया जा रहा है की यह कम कुंजी इवेंट साथ पेश किया जा सकता है, इंटेल को बैक-टू-बैक बदलाव के लिए जाना जाता है बताया जा रहा है की कम्पनी इसको 21 अगस्त को पेश कर सकती है।