प्रणब दा को इस बच्चे ने सिखाया सेल्फी लेना, Twitter पर फोटो की शेयर

प्रणब दा को इस बच्चे ने सिखाया सेल्फी लेना, Twitter पर फोटो की शेयर
X


आजकल सेल्फ़ी लेना भला किसे पसंद नहीं है, बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक, सबमें सेल्फी का क्रेज़ है। सेल्फी का क्रेज देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी लगा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक बच्चे के साथ दिख रहे हैं। फोटो में प्रणब मुखर्जी मुस्कुराते हुए और बच्चे के सिर पर हाथ रखे नज़र आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'बच्चों से मिलकर हमेशा अच्छा लगता है। यहां मैं हमज़ा सैफ़ी से मिला, जिसने मुझे सेल्फ़ी लेना सिखाया।'

सोशल मीडिया पर देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का ट्वीट काफी पसंद किया जा रहा है। फोटो को तकरीबन साढ़े 4200 लोगो ने लाइक किया है और यूजर लगातार इस पर अपना कांप्लिमेंट भी दे रहे हैं। साथ ही अब तक 701 लोग Retweet कर चुके हैं।

Next Story