न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे नेतन्याहू

न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे नेतन्याहू
X

येरूशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस माह के अंत में वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। अपनी लैटिन अमेरिकी देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले नेतन्याहू ने पत्रकारों से यह बात कही।

गौरतलब है कि नेतन्याहू ने कहा, मैक्सिको से मैं संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में अपने संबोधन के लिए न्यूयॉर्क जाऊंगा जहां मैं अपने मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करूंगा। नेतन्याहू अपनी इस यात्रा के पहले चरण के तहत अर्जेंटीना जायेंगे। इजरायली प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क जाने से पहले कोलंबिया और मैक्सिको का दौरा भी करेंगे।

बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेंगे। नेतन्याहू 26 सितंबर को महासभा को संबोधित भी करेंगे। दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस संभावित मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

Next Story