भागवत कथा में ‘वैले’ से उपजा विवाद

भागवत कथा में ‘वैले’ से उपजा विवाद
X

ग्वालियर। कसेरा ओली क्षेत्र की एक धर्मशाला में चल रही श्री मद्भागवत कथा में विदेशी नृत्यांगनाओं द्वारा किए गए फूहड़ प्रदर्शन से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह भागवत एक आर्टिफिशिअल ज्वैलरी व्यापारी द्वारा अपने पुरखों की याद में कराई जा रही है। कथा के बीच में वैसे तो भगवान श्री कृष्ण-राधा का रूप रखकर कलाकारों द्वारा नृत्य किया जाता है, किन्तु इस कथा में दिल्ली अथवा कहीं और से बुलाई गर्इं विदेशी बालाओं से वैले कराया गया, जो कि हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के विपरीत है। हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री बसंत गोडयाले ने बताया कि उनके पास भी इस डांस का आपत्तिजनक वीडियो आया, उसके बाद आयोजक भी उनके पास माफी मांगने आए। इस मामले में कल कोई निर्णय लिया जाएगा। जिला संयोजक विनायक गुप्ता का कहना है कि इस तरह का फूहड़ प्रदर्शन बिलकुल गलत है, हम संगठन के उच्च अधिकारियों से बात कर मंगलवार को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देंगे।

Next Story